सुपौल: लोकतंत्र के महापर्व मतदान में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आम मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने किया मतदान, बोले-मतदान प्रजातंत्र की खूबसूरती - voter
कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने मतदान को प्रजातंत्र की खूबसूरती बताया.
मतदान प्रजातंत्र की खूबसूरती
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कार्यकारी सभापति ने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान प्रजातंत्र की खूबसूरती है. खुशी की बात है कि लोग शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर रहे हैं.
लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत
कार्यकारी सभापति ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की. उन्होंने सभी मतदाताओं को बधाई दी. साथ ही हारुन रशीद ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक बेहद शुभ संकेत है कि लोग इस तरह मतदान में भाग ले रहे हैं.