सुपौल:जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 327 पर ई लिटियाही नहर पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बारातियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में सवार बाराती नहर के पानी में गिर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. अन्य बाराती तैरकर बाहर आ गए.
यह भी पढ़ें-पटना: कंकड़बाग में बस ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
आधा दर्जन बाराती जख्मी
जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी गांव में कालीचरण मंडल के बेटे की शादी थी. वह बारातियों के साथ ऑटो से त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के औराहा गांव जा रहे थे. इसी बीच स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में दूल्हा के पिता कालीचरण मंडल और भाई जयशंकर मंडल के 11 साल के बेटे रविंद्र कुमार की मौत हो गई. ऑटो में सवार आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए. घायलों का इलाज जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के सदमे में दूल्हा विद्यानंद मंडल बदहवास है, उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर में पसरा मातम
घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. शादी से पहले दो लोगों की मौत से गांव में शोक है. पोस्टर्माटम के बाद दोनों शव को घर लाया गया. इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया घटना के बाद मौके से ऑटो और स्कार्पियो चालक भाग गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.