सुपौल:जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक 6 साल के बच्चे के अपहरण मामले का सदर पुलिस ने महज 8 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरण के आरोपी बच्चे की नाना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जमीनी विवाद में किया गया था बच्चे का अपहरण
बताया जाता है किसदर थाना के बैरो पलाशपुर गांव के रहने वाले बच्चे सूरज का उसके ही नाना और ममेरे भाई ने जमीन विवाद के कारण अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे तटबंध के भीतर सहरसा जिले के नवहट्टा के पास असई गांव में ले जाकर छुपा दिया गया. बाद में जब परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. तब हताश और परेशान परिजनों ने इस बाबत सदर पुलिस को सूचना दी.
8 घंटे में सुलझी अपरहण की गुत्थी
अपहरण की सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की मदद कर रहे उसके रिश्तेदार भवेश को शक के आधार पर पकड़ लिया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि तटबंध के भीतर असई गांव में उसने बच्चे को छुपा कर रख दिया है. इसके बाद पुलिस ने उस लड़के के सहित बच्चे के नाना और उसके ममेरे भाई सहित कुल 4 को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने त्वारित संज्ञान लेते हुए इस मामले में सिर्फ 8 घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर लिया.
जांच में सामने आया अपहरण का मामला
इस पूरे मामले को लोकर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि जब परिजनों ने बच्चे के गायब होने की सूचना दी तो जांच के दौरान पुलिस को ये मामला अपहरण का लगा. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को महज 8 घंटे में बरामद कर लिया.