सुपौल:सुपौल के पिपरा थाना इलाके के निर्मली (Nirmali of Pipra police station area) से रतोली जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की शाम एक सिरफिरे युवक ने ट्यूशन से घर लौट रही एक 15 वर्षीया छात्रा की पीठ में गोली मारी दी (Girls student shot in supaul) और फरार हो गया. छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना जगदीश मंडल इण्टर कॉलेज के समीप सड़क पर घटी. गोली लगते ही छात्रा बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. यह देखकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े. लोगों ने जख्मी छात्रा को आनन-फानन में जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में इंडो नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक, सीमा पार से शराब की तस्करी को रोकने पर चर्चा
जानकारी अनुसार एक छात्रा निर्मली स्थित जगदीश मंडल इंटर कॉलेज में किसी प्रोफेसर के पास टूयशन पढ़ने जाती थी. आते-जाते समय उसी वार्ड का रहने वाला मुकेश यादव उससे छेड़ाखानी करता था. शुक्रवार की शाम छात्रा साइकिल से तीन चार सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में मुकेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर निर्मली से रतौली की ओर जाने वाली सड़क में जगदीश मंडल इण्टर कालेज के समीप उसे को रोक लिया और किसी बात को लेकर बकझक करने लगा.
इसी दौरान उसने लड़की की पीठ में गोली मार दी और फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वह जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पहले दोनों में किसी बात पर काफी विवाद हुआ. इसके बाद युवक ने बेखौफ होकर लड़की को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस आरोपी युवक और उसके मददगार की तलाश कर रही है. ग्रामीणों के मुताबिक मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में बड़ी चोरी, ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर 10 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
इस बीच घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीण ने एनएच 327 ई को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम स्थल पर पुलिस पहुंच कर आरोपी युवक को जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रही थी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपी को नहीं पकड़ा जाएगा, तब तक वे लोग जाम पर बने रहेंगे. इस बीच एनएच के दोनों ओर वाहन की लंबी कतारें लग गयी थीं. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारी आकर आश्वासन नहीं देते, तब तक जाम रहेगा. हालांकि पिपरा थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार द्वारा जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने पर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP