बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां ने मकान मालिक के बेटे पर लगाया हत्या का आरोप - Crime in supaul

सुपौल में एक युवती ने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Girl suicide in supaul) ली. घटना राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार की है. युवती किराये के मकान में रहती थी. मृतका की मां ने मकान मालिक के पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Oct 17, 2022, 9:34 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सिमराही बाजारके करजाईन रोड स्थित किराये के मकान में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Crime in supaul ) कर ली. युवती की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड नंबर 09 निवासी जगदीश मेहता के 19 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी के रूप में हुई. घटना की खबर देखते ही देखते पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम में भेज दिया. वहीं मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें :रोहतास में पति से झगड़ा करके फांसी पर झूल गई बीवी, सुबह दरवाजा तोड़कर निकाली गई ला


किराये के मकान में छह माह से रह रही थी युवती :घटना के बाबत जानकारी देते मकान मालिक उमाशंकर भगत ने बताया कि करीब छह महीने से उनका मकान भाड़ा पर लेकर रह रही थी. उसके साथ एक अन्य लड़की प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरियारी निवासी रितु कुमारी भी रहती है. लेकिन लगभग 4-5 दिन पूर्व वो परीक्षा देने बाहर चली गई थी. इस बीच चार पांच दिनों से नीतू अकेले ही कमरे में रह रही थी. बताया कि नीतू सिमराही बाजार में ही कंपनी के शो रूम में पांच हजार रुपये प्रतिमाह पर काम करती थी. सोमवार की सुबह उसने अपना कपड़ा भी बाहर फैलाया. उसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

सबसे पहले मकान मालिक ने देखा शव :मकान मालिक ने बताया कि घर पर कार्य कर रहे मजदूर जब काम करने पहुंचा तो उन्होंने मजदूर को नीतू के कमरे से रखा सामान लेने को कहा. जिसके बाद मजदूर ने आकर बताया कि कमरा अंदर से बंद है और दरवाजा पीटने पर भी कोई जबाब नहीं दे रही है. जिसके बाद मकान मालिक ने स्वयं जाकर देखा तो पाया कि अंदर से कोई जबाब नहीं मिल रहा है. जिसके बाद उन्होंने अंदर झांक कर देखा तो नीतू ने फांसी लगा ली है. जिसके बाद उन्होंने मजदूरों को पीछे के दूसरे दरवाजे से अंदर भेजा और कमरा खुलवाकर शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी. इसके बाद नीतू के परिजनों और स्थानीय लोगों को भी घटना की जानकारी दी गई.

मृतका के मोबाइल पर लगातार आ रहा था कॉल : घटना की सूचना पर राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित दर्जनों पुलिस बलों ने घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस के मौजूदगी में ही युवती के मोबाइल पर लव नाम से सेव किए हुए किसी व्यक्ति का बार बार फोन आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मोबाइल फोन जब्त कर लिया.

"प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मोबाइल का कॉल रिकॉर्डिंग और डाटा खंगाले जाने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है. परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-रजनीश कुमार केशरी, थानाध्यक्ष, राघोपुर

मकान मालिक के पुत्र पर लगाया हत्या का आरोप:मृतका के परिजनों के पहुंचने के बाद वहां चीख पुकार मच गई. मृतका के पिता जगदीश मेहता और माता फुलवाईन देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतका की माता फुलवाईन देवी ने मकान मालिक के पुत्र पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसके भी मोबाइल का जांच कर तो सबकुछ सामने आ जाएगा. कहा कि इससे पूर्व भी उसकी बेटी मकान मालिक के बेटे का शिकायत उनसे किया था कि मकान मालिक का बेटा उसका नंबर दूसरे लड़कों को दे देता है. घटना की सूचना पर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा भी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सारे घटनाक्रम का जानकारी थानाध्यक्ष और मृतका के परिजनों से लिया.

यह भी पढ़ें :जमुई में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details