सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में सड़क दुर्घटना में डॉक्टर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
बताया जाता है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक से धरहरा जाने वाली सड़क पर मंगलवार को एक बिना ट्रैक्टर ने साइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध एवं उसकी 5 वर्षीय नतिनी को रौंद दिया. दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया.
जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत दूसरे जगह रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत अंतर्गत थलहा गांव निवासी मनोज यादव की 5 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी अपने नाना के साथ साइकिल से ननिहाल जा रही थी.
ये भी पढ़ें-Buxar News: सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत