बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, बुजुर्ग की हालत नाजुक

सुपौल में अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से एक 5 साल की मासूम की मौत हो गई. बच्ची अपने नाना के साथ साइकिल से ननिहाल जा रही थी. इस हादसे में घायल बुजुर्ग की हालत भी गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर.

सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल
सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल

By

Published : Aug 17, 2021, 9:45 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में सड़क दुर्घटना में डॉक्टर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बताया जाता है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक से धरहरा जाने वाली सड़क पर मंगलवार को एक बिना ट्रैक्टर ने साइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध एवं उसकी 5 वर्षीय नतिनी को रौंद दिया. दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत दूसरे जगह रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत अंतर्गत थलहा गांव निवासी मनोज यादव की 5 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी अपने नाना के साथ साइकिल से ननिहाल जा रही थी.

ये भी पढ़ें-Buxar News: सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

इसी बीच गद्दी धरहरा सड़क पर धरहरा की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे दोनों साइकिल सवार बीच सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में मासूम बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि उसके नाना शम्भू यादव का बायां हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें-कैमूर: पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले आयी.

'शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. मृत बच्ची के पिता के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.' : रजनीश कुमार केशरी, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-मौत की ओर खींच लाई बाइक सीखने की लालसा, पिकअप वैन से टक्कर में गई जान

ये भी पढ़ें-सारण: बाजार से लौट रहे दादा की सड़क दुर्घटना में मौत, पोता घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details