बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बॉयफ्रेंड ने रिसीव नहीं किया वीडियो कॉल तो प्रेमिका ने लगा ली फांसी - ETV Bharat News

सुपौल में बॉयफ्रेंड द्वारा कॉल रीसिव नहीं करने पर युवती ने खुदकुशी कर ली (Girl Commits Suicide In Love Affair). मामले जिले के रतनपुर थाना इलाके का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में युवती ने की खुदकुशी
सुपौल में युवती ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 24, 2022, 9:12 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Girl Commits Suicide In Supaul). घटना जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत की है. जहां वार्ड नंबर 9 निवासी ब्रह्मदेव मेहता की 22 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब उसके पिता ने उसे उठाने के लिए कई बार आवाज लगाई. जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो गेट खोला गया. गेट खोलते ही सभी अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गये. देखा कि लड़की फांसी के फंदे से लटकी हुई है.

ये भी पढ़ें-'अगर मैं मर गई तो मेरे जनाजे में पापा और अंकल शामिल ना हों', लिखकर फांसी पर झूल गई समन

युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी:मृतका के पिता ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. सूचना जैसे ही लोगों को मिली, मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी रतनपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वीरपुर एसडीपीओ को भी मामले से अवगत कराया. इसके बाद मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली.

कमरे में मिली लाश: पुलिस ने जब मृतका के कमरे की तलाशी ली तो मृतका के बेड पर से एक मोबाइल फोन मिला. जिसके जांच में पता चला कि युवती अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल और वॉइस मैसेज की थी. जिसमें कहा गया था कि- 'मैं फांसी लगाऊंगी तो मेरे मौत का कारण आप ही होंगे'. इस दौरान पुलिस ने कागजी प्रक्रिया करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

बॉयफ्रेंड से पुलिस कर रही पूछताछ:प्राथमिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने ललितग्राम ओपी पुलिस की मदद से छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां गांव से कथित बॉयफ्रेंड गंगा प्रसाद मेहता को हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी अनुसार मृतका भाई-बहन में सबसे बड़ी थी. एक छोटा भाई लुधियाना में मजदूरी करता है और एक छोटा भाई सहरसा में पढ़ाई करता है. पिता विगत 10 दिन पूर्व ही अन्य राज्य से मजदूरी करके घर लौटे हैं.

कहते हैं एसडीपीओ:एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मोबाइल खंगालने के दौरान पता चला कि लड़की 11:47 बजे रात में एक नंबर पर वीडियो कॉल की थी. लेकिन वीडियो कॉल रिसीव नहीं था. पुनः11:57 में लड़की वॉइस मैसेज उसी नंबर पर की. जिसमें बताया गया कि मैं फांसी लगाऊंगी तो इसके जिम्मेवार आप होंगे. इसके बाद जिस नंबर पर वीडियो कॉल और वॉईस मैसेज किया गया था. उसी नंबर से पुन: मृतका को 12:28 एवं 12:29 कॉल वापस आया. जो रिसीव नहीं है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- रोहतास में महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान, डायरी और फोन से खुलासे की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details