सुपौल: पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का सुपौल के उनके पैतृक आवास बलुआ में अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. जगन्नाथ मिश्रा का सोमवार को दिल्ली में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
उनके पैतृक आवास पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लिहाजा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. इस दौरान स्व डॉ मिश्र का परिवार गमगीन है. साथ ही उनके आस-पड़ोस और रिश्तेदार परिजनों से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं.
पूर्व सीएम जनन्नाथ मिश्र के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ अंतिम दर्शन के लिये हजारों की भीड़
मौके पर मौजूद जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे राजीव मिश्रा ने बताया कि उनके निधन से पूरे बिहार के लोग मर्माहत हैं. राजीव मिश्रा ने कहा कि उनके चाचा को लोग कितना चाहते हैं, ये बात आज उन्हें एहसास हुआ, जब रास्ते में लोग जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम दर्शन के लिये बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे. यही आलम गांव में भी देखने को मिल रहा है.
बुलआ को प्रखंड बनाये जाने की मांग
राजीव मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से ये अपूर्णीय क्षति है जिसे निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है. उनका ये भी कहना है कि डॉ मिश्र की इच्छा थी कि बलुआ को प्रखंड बनाया जाये. सीएम अगर बलुवा को प्रखंड का दर्जा देते हैं तो ये उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.