सुपौल: बिहार के सुपौल(Supaul) जिला के किसनपुर थाना (Kisanpur police station) क्षेत्र के अभुआर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े 22 साल के सोनू कुमार शाह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोनू को परिजन किसनपुर अस्पताल लेकर गए जहां डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें-Aurangabad: सड़क किनारे खाना खा रहीं महिलाओं को कार ने रौंदा, 3 की मौत
परिजनों और गांव के लोगों ने किसनपुर के गोल चौक के पास एनएच 327 ए को जाम कर दिया. इस दौरान उग्र लोगों ने यात्रियों के साथ झड़प भी की. झड़प की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारी डीएम व एसपी को बुलाने और हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. सड़क जाम दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर भी लोग सड़क जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार और डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. इसके बाद जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार आए. डीएम और एसपी द्वारा समझाने पर भी लोगों ने सड़क जाम खत्म करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश से सभी प्रदर्शनकारियों को स्पीकर से प्रचार करवाकर जाम स्थल से जाने का आदेश दिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी जाम स्थल पर डटे रहे.
इसके बाद जिला पदाधिकारी के आदेश से लोगों को तितर-बितर करने के लिए खदेड़ा गया. इस दौरान लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. जख्मी पुलिसकर्मी को किसनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया. लोगों द्वारा उपद्रव मचाने के बाद पुलिस ने एक दर्जन से अधिक राउंड रबड़ की गोली फायर किया. शांति बनाए रखने के लिए डीएम और एसपी बाजार में गश्त करते रहे.
काफी मशक्कत के बाद शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सुपौल (Sadar Hospital Supaul) भेजा गया. मृतक के पिता बहादुर शाह ने किशनपुर थाना में आवेदन देकर अभुआर गांव के बन्नाकांत झा पर सोनू कुमार को गोली मारने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया गया है कि सोनू को बन्नाकांत बुलाकर अभुआर नहर पर ले गया और सिर में गोली मार दी.
यह भी पढ़ें-Nalanda Massacre: राजद और LJP ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, सरकार के सामने रखी ये मांग