सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 09 में जुआ खेलने के दौरान पैसे का बंटवारे में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी अनुसार पिपराही वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. चंदेश्वर पासवान का लगभग 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार अपने एक साथी उपेंद्र पासवान के पुत्र सिंटू पासवान के साथ जुआ खेल रहा था. इसी दौरान 100 रुपये को लेकर दोनों में विवाद में हो गया.
सीने में मारा चाकू
विवाद के बाद सिंटू पासवान ने दीपक को सीने में चाकू मार दी. जिससे दीपक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.