सुपौल: छातापुर मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में रविवार को छातापुर के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत के द्वारा दूसरा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत, वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर एवं छातापुर की मुखिया राजलक्ष्मी देवी और डॉक्टर सीके प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद सभी अतिथियों का शॉल और पाग से सम्मानित किया गया.
आयोजनकर्ता को बधाई
इस मौके पर सांसद ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजनकर्ता की प्रशंसा करते उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. सरकार बच्चों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधा और आर्थिक लाभ दे रही है. आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए फायदेमंद है. सांसद ने शिविर में उपस्थित जरूरतमंदों को स्वास्थ्य जांच कराने और दवा लेने की अपील की.
'गांधी के सपने को करना है साकार'
स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी सिविल सर्जन मेजर डॉ. शशिभूषण सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी विभाग के डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद द्वारा उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. वहीं, आयोजक ने कहा कि इससे पूर्व भी उसने नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया था. वे महात्मा गांधी के सपने के भारत निर्माण में जुटे हैं.