बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में चार साल के बच्चे की मौत, बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल

सुपौल जिले में सड़क हादसे में एक बच्चे की माैत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

accident at Supaul
accident at Supaul

By

Published : Nov 10, 2021, 8:01 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले (Supaul District) में एक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक चार साल के बच्चे की मौत और तीन लोग घायल हो गए हैं. त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के खट्टर चौक के पास यह हादसा हुआ है. सरकारी खाद्यान्न लदे ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे दस फीट गहरे खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja: बिहार की अर्थव्यवस्था में महापर्व का अहम योगदान, फल-कपड़ा से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ी रौनक

प्रतापगंज जानेवाली सड़क पर डपरखा गांव में बाइक सवार चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि मृतक के दादा गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 07 निवासी शिवन यादव, उनका पोता सौरभ कुमार, चंदन कुमार और नंदन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. सबों को जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत के लवडीह गांव अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचना था. इसी बीच हादसा हो गया.

इन्हें भी पढ़ें-छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है "कोसी भराई", जानिए "कोसी सेवना" का महत्व और विधि

इसी क्रम में त्रिवेणीगंज से मेंढिया की ओर जा रहे सरकारी खाद्यान्न लदे ट्रैक्टर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल परिसर में चार वर्षीय सौरभ कुमार की मौत हो गई. शिवन यादव को गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया.

हादसे में बाइक चालक नंदन कुमार और बाइक सवार चंदन कुमार को मामूली चोट लगी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. घटना स्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.


नोट-आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details