बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को रौंदा, गंभीर हालत में रेफर - बिहार सड़क हादसा समाचार

सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सुपौल में तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को रौंदा
सुपौल में तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को रौंदा

By

Published : Dec 24, 2019, 4:40 AM IST

सुपौल: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत गंभीरपुर महादलित बस्ती के पास का है. जहां एक अनियंत्रीत ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में चारो काफी गंभीर रूप से घायल हो गये.

सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी मो. आजाद, किसनपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्र साह, करजाईन थाना क्षेत्र के दहगामा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग और 50 वर्षीय एक अज्ञात की पहचान अब तक नही हो सकी है.

पिकअप वैन को करा रहे थे ठीक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिपरा- त्रिवेणीगंज मार्ग के गंभीरपुर के पास खराब पड़े पिकअप वैन को सभी लोग ठीक करवा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक पिकअप मैकेनिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में 4 घायल

ट्रक छोड़ चालक फरार
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पिपरा पुलिस के सहयोग से त्रिवेणीगंज पुलिस ने तत्पराता दिखाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तालश शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने चालक को भी अपने कब्जे में लेकर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details