सुपौल:जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है. यह मामला जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 से जुड़ा है. जहां बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता व पूर्व वार्ड पार्षद ललित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है.
अलाव सेकने के क्रम में मारी गोली
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 28 के पूर्व वार्ड पार्षद ललित यादव अपने आवास पर ठंड से बचने के लिए अलाव सेक रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 06 अपराधियों ने पार्षद पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्षद निशा भारती के पति सह राजद नेता अपने दरवाजे पर अलाव के पास बैठे थे. जहां उसके पिता भोला यादव भी आग सेक रहे थे. इसी बीच वार्ड के ही दो लोग उनसे एक पंजी पर हस्ताक्षर कराने आए थे. इसके बाद पार्षद ने घर जाकर पंजी पर हस्ताक्षर करा कर उसे सुपुर्द किया.
सीने और सिर में मारी गोली
इस दौरान वे लोग चाय भी पिए. उन लोगों के जाने के बाद 10 मिनट के बाद उनके घर के पास दो बाइक पर सवार होकर 06 अपराधी पहुंचे, जिन्होंने चिल्लाते हुए ललित पर गोली चला दी. इस दौरान गोली ललित के पीठ में लग गई. इसके बाद वह घर की ओर भागे, लेकिन लहूलुहान ललित को बेखौफ अपराधियों ने घेर कर उनके सीने और सिर में गोली मार दिया. इसके बाद अपराधी उनके घर के गेट में धक्का देने लगे. डरे सहमे घर के लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
छापेमारी में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों ने ललित को सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लिहाजा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अस्पताल सहित शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं अपराधी की धरपकड़ के लिये छापेमारी शुरू कर दी गई है.