बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News: RJD नेता का विवादित बयान- 'ब्राह्मण भारत के नहीं, सभी रूस और अन्य देशों से आये'

बिहार में आरजेडी के नेता ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गये हैं. इस बार आरजेडी नेता ने ब्राह्मण को विदेशी बता दिया है. उन्होंने कहा कि एक भी ब्राह्मण भारत के नहीं हैं. सभी रूस और दूसरे देश से आये हैं.

आरजेडी नेता का विवादित बयान
आरजेडी नेता का विवादित बयान

By

Published : May 1, 2023, 9:47 PM IST

Updated : May 1, 2023, 10:12 PM IST

आरजेडी नेता ने दिया विवादित बयान

सुपौल: आरजेडी नेता और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा हिंदू के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद बिहार समेत देश भर में बवाल मचा था और पक्ष विपक्ष की ओर से कई दिनों तक बयानबाजी चली थी. अब एक बार फिर से राजद के एक नेता ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. इस बार राजद के पूर्व विधायक ने ब्राह्मण को अन्य देश का निवासी बता कर चर्चा में आ गए हैं. ये नेता सुपौल के पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव (Former MLA Yaduvansh Kumar Yadav) हैं. उनके इस बयान पर विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'

'रूस से आये हैं सारे ब्राह्मण': राजद नेता के इस बयान का ब्राह्मण समाज और ब्राह्मण संगठन विरोध कर रहे हैं. राजद के राष्ट्रीय सचिव और आरजेडी से पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने भारत देश में रह रहे ब्राह्मणों को निशाना बनाया है. उन्होंने अनुमंडल मुख्यालय निर्मली नगर भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं. रूस से भाग कर ये सभी भारत आये हैं. इन सबों के द्वारा ही हम सभी को बांटने और आपस में झगड़ा लड़ाने का काम किया जा रहा है. ये लोग हम सबों के बीच फूट डालने का काम करते हैं. इसे भारत से भगाना जरूरी हो गया है.'

"एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं हैं. रूस से भाग कर ये सभी भारत आये हैं. इन सबों के द्वारा ही हम सभी को बांटने और आपस में झगड़ा लड़ाने का काम किया जा रहा है. ये लोग हम सबके बीच फूट डालने का काम करते हैं. इन्हें भारत से भगाना जरूरी हो गया है."- यदुवंश कुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक, राजद

परिचर्चा को संबोधित करने के दौरान दिया बयान: बता दें कि नगर पंचायत निर्मली के नगर भवन में पूर्व निर्धारित पार्टी के अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह राजद नेता डॉ भीमराव आंबेडकर विषय पर परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने ब्राह्मण समाज पर यह टिप्पणी किया था. इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वमोहन कुमार सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे. जो इससे पूर्व सामाजिक समरसता पर अपना विचार रखे थे. फिलहाल राजद के पूर्व विधायक के इस बयान पर नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Last Updated : May 1, 2023, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details