सुपौल: कांग्रेस की पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने केंद्र सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रिजर्व बैंक के खजाने को खाली कर उद्योगपतियों की झोली भरने में लगी है, जबकि किसानों को 6 हजार रुपये देने का वादा सरकार भूल गई है.
रंजीता रंजन का सरकार पर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई, रोजगार, न्याय व्यवस्था, सुरक्षा, मॉब लिंचिंग, उद्योग आदि क्षेत्रों में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कैग के रिपोर्ट को आधार बताते हुए कहा कि मोदी शासनकाल के 6 सालों में 90 लाख नौकरियां सिर्फ निजी क्षेत्र से चली गई है. जबकि ये आंकड़ा 2 करोड़ से अधिक है. पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि सरकार एयर इंडिया, रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि 45 साल के रिकॉर्ड में देश बड़ी मंदी के दौर में चला गया है. एक तरफ लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है तो दूसरी तरफ लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. वहीं, तीसरी ओर बैंक दिवालिया हो रहा है.