सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने फंदे से लटक करअपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह परिवार लंबे समय से गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. परिवार के मुखिया मजदूरी और सरकारी राशन के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.
बीते शनिवार को लिया था राशन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते शनिवार को परिवार के मुखिया गांव के डीलर के यहां से राशन लिया था. जिसके बाद से ही गांव के लोगों ने उन्हें नहीं देखा था.
ये भी पढ़ें:111 साल की जगमनी देवी ने लगवाया कोविड का टीका, लोगों को दिया वैक्सीनेशन का संदेश
बड़ी बेटी की शादी के बाद समाज से बना रखी थी दूरी
बताया जा रहा है कि दो वर्ष मृतक मिश्रीलाल साह की बड़ी बेटी घर से भागकर यूपी के एक लड़के से शादी रचा ली थी. इसके बाद उसका परिवार समाज के लोगों से दूरी बना कर रहने लगा था. हाल के दिनों में बेटी और दामाद से सुलह होने के बाद मृतक पूरे परिवार के साथ यूपी भी गया था. जिससे लोगों को लगा कि मृतक का पूरा परिवार यूपी गया होगा.
घर से दुर्गंध आने के बाद खुला राज
शुक्रवार की रात मृतक के घर से काफी दुर्गंध आ रही थी. जब आसपास के लोगों ने घर जाकर देखा तो पाया कि एक घर के कमरे में बाहर से ताला जड़ा हुआ है. वहीं दूसरे कमरा अंदर से लॉक है. लोगों के आवाज लगाने पर अंदर से किसी भी लोगों की आवाज नहीं देने पर लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया को दी. इसके बाद पंचायत के मुखिया ने राघोपुर थाना को सूचना दी. पुलिस ने जब खिड़की तोड़कर अंदर का दृश्य देखा तो वे सन्न रह गए. देखा कि पांच शव अलग-अलग फंदे से लटक रहा है. सभी मृतक नए परिधान में पाए गए.
एसपी ने लिया घटना का जायजा
घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्होंने स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी प्राप्त किया. एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. टीम मामले की अनुसंधान कर रही है.
मृतकों में ये हैं शामिल
मृतक में 45 वर्षीय मिश्रीलाल साह, उसकी पत्नी 40 वर्षीया रेणु देवी, 15 वर्षीया पुत्री रौशन कुमारी, 13 वर्षीय पुत्र ललन कुमार और 08 वर्षीया पुत्री फूल कुमारी शामिल हैं.
घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. जिनके माध्यम से कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.