सुपौल :बिहार के सुपौल में एक बार फिर तमंचे पर डिस्को करते वीडियो वायरल हुआ (SUPAUL VIDEO VIRAL) है. अश्लील गीत पर डांस करती महिला कलाकार न केवल दोनों हाथ में अवैध पिस्टल लहराते हुए अश्लील गानें परोस रही है. बल्कि एक अपराधी किश्म का लड़का स्टेज पर ही फायरिंग कर दहशत फैला (FIRING DURING ORCHESTRA IN SUPAUL) रहा है. वीडियो सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके के औरलाहा वार्ड 5 की बताया जा रहा है. जहां एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान धांय-धांय फायरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें - सुपौल में 6 अपराधी गिरफ्तार, 2 हथियार और 4 बाइक बरामद
अनंत पूजा के मौके पर आर्केस्ट्रा :वायरल वीडियो में आर्केस्ट्रा में अश्लील भोजपुरी गाना पर पिस्टल लहराकर डांस करते हुए एक बार बाला नजर आ रही है. इतना ही नहीं डांस के दौरान ही स्टेज पर हरा गमछा ओढ़े एक युवक के द्वारा पिस्टल से फायर भी किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के वार्ड 5 का बताया जा रहा है, जहां बीते 11 सितंबर की रात अनंत पूजा के मौके पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हुआ था.
जांच में जुटी पुलिस :वायरल वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि डांस के दौरान बार बाला हाथ में एक पिस्टल नहीं, बल्कि दोनों हाथ में दो पिस्टल लहराते दिख रही है. फिर डांसर ने पिस्टल दो युवक को वापस लौटा दिया. इसी दौरान स्टेज पर खड़ा एक युवक ने पिस्टल फायर करने का प्रयास करने लगा. काफी कोशिश के बाद जब फायर नहीं हुआ तो ग्रीन रूम चला गया. कुछ मिनटों के बाद उक्त युवक अपने चेहरा पर गमछा लपेटकर स्टेज पर फिर आया और पिस्टल से फायर भी किया. वीडियो वायरल होते ही त्रिवेणीगंज पुलिस हरकत में आयी है और जांच में जुट गई है.
इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.