बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में भीषण आग, प्लांट के 40 लाख की संपत्ति जलकर राख - Pipra Police Station

सुपौल के पिपरा थाना (Pipra Police Station) मेसर्स केडी कंपनी में चारकोल उतारने के दौरान भीषण आग लग गई. जिसमें 40 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. पढ़ें पूरी खबर.....

हॉट मिक्स प्लांट में आग
हॉट मिक्स प्लांट में आग

By

Published : Nov 22, 2021, 1:21 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में पिपरा थाना (Pipra Police Station) इलाके के महेशपुर में मेसर्स केडी कंपनी (Mesars kd Company) के हॉट मिक्स प्लांट में देर रातभीषण आग (Fire in Hot Mix Plant) लग गई. बताया जा रहा है कि इस प्लांट में ट्रक से चारकोल उतारा जा रहा था. इसी क्रम में अचानक चारकोल में आग लग गई.

ये भी पढ़ेंःफर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

आग की लपटें देख आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन काफी देर बाद मौके पर पहुंचा. तब तक एक पीवर मशीन, एक रोड एम्बुलेंस और एक ट्रक जल कर राख हो गई.

हॉट मिक्स प्लांट में आग

ये भी पढ़ें- नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी

इस घटना में करीब 40 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंचे पिपरा सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल ने भीड़ को हटाया. अगले सुबह तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details