सुपौल:जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित झाझा गांव के पास गुरुवार को एनएच-57 किनारे जली हुई कार में मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
एनएच-57 के राघोपुर-कोसी महासेतु लेन पर दक्षिण की दिशा में फोरलेन किनारे जल भराव के बीच राख में तब्दील कार खड़ी थी. कार की बीच वाली सीट पर एक व्यक्ति का कंकाल पुलिस ने बरामद किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. घटना स्थल पर एक पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पर वहां अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची थी, लेकिन तब तक कार समेत उसमें सवार व्यक्ति जलकर राख हो चुका था.
कई एंगल से जांच कर रही पुलिस
घटना स्थल पर जलकर राख में तब्दील कार और एक व्यक्ति का कंकाल देखने से कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने रहस्यमय तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है. यदि एनएच-57 पर ही कार में आग लगी होती तो वहां भी जला हुआ कुछ हिस्सा मिलता.
पेट्रोल इंजन होने के चलते कार में तेजी से आग पकड़ी. नंबर प्लेट और कार में रखे दस्तावेज भी नहीं बचे. कुछ लोग और पुलिस पदाधिकारी यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि आग लगने पर फोरलेन किनारे लगभग 20 फीट नीचे पानी भरा गड्ढा समझकर आग बुझाने के उद्देश्य से चालक ने कार को नीचे उतारा होगा.
आग नहीं बुझने पर चालक भाग निकला होगा. वहीं, आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी व्यक्ति की हत्या कर उसे कार में रख कर आग लगा दी गई होगी. इस बाबत सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच में कार मालिक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी बमबम कुमार के रूप में हुई है. वह अपने पड़ोसी भोला कुमार को छोड़ने किशनगंज गया था. पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी है.