सुपौल:बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र (Raghopur Police Station In Supaul) के सिमराही बाजार स्थित फैज कंप्यूटर एंड मोबाइल एक्सेसरीज दुकान में आग लग गई. बीते गुरुवार की देर रात अचानक आग लग जाने के कारण करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. घटना की जानकारी दुकान मालिक, आसपास के दुकानदार एवं पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें-पटनाः नदौल बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान
दुकान में आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान को जलाकर राख कर दिया. आसपास रहने वाले लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया जा सका. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिला पुलिस के द्वारा दमकल को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. दमकलकर्मी ने फिर आग पर काबू पाया.
दुकान में लगी आग- घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत गद्दी निवासी पीड़ित दुकानदार फैज अली ने बताया कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. जिसमें लगभग 6 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. उसने आगे बताया कि उक्त घटना गुरुवार की रात्रि में हुई है. फैज अली ने बताया कि वो रात में लगभग 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. करीब 2 बजे रात को स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचना दिया गया कि दुकान से आग की लपटें आ रही है. सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में रखा 7 पीस लैपटॉप, बैटरी, हार्डडिस्क, मोबाइल एक्सेसरीज, फर्नीचर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर बर्बाद हो गया.
ये भी पढ़ें-बगहा: कॉस्मेटिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में लगे 6 घंटे
दुकानदार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन, विद्युत विभाग के कर्मी को दिया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष रजनीश (SHO Rajnish Keshari) केशरी सहित अन्य पुलिसबलों के साथ पहुंचे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP