देखें किस तरह आग से मची अफरा-तफरी. सुपौल : बिहार के सुपौल में आग लग गई. जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक पर स्थापित एसबीआई शाखा के एटीएम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगी. एटीएम से धुआं निकलते देख आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते एटीएम घर से आग का गोलानिकलने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें - जहानाबाद: शॉर्ट सर्किट से PNB के ATM में लगी आग, कई सामान जलकर खाक
सुपौल के एटीएम में लगी आग :स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना बिजली विभाग और अग्निशमन को दी. सूचना मिलते ही शहर की बिजली काट दी गई. वहीं कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंच गए. आग पर काबू पाने के लगे फायर सिलेंडर भी मंगाया गया. पहले फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन आग पर पूरी तरह कोशिश नहीं की जा सकी. इसके बाद दमकल कर्मियों ने पानी के फव्वारे से आग पर काबू पाया. तब तक एटीएम मशीन सहित एटीएम रूम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.
अगर आग फैलती तो बड़ा हादसा हो जाता :स्थानीय लोगों ने बताया कि समय से बिजली नहीं काटी जाती और समय से दमकल कर्मी नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने बताया कि एटीएम घर के बगल में गैस एजेंसी का कार्यालय है. जहां हमेशा घरेलू गैस सिलेंडर रहता है. यदि वहां तक आग पहुंचती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इधर घटना की सूचना पर मौके पर बैंक के अधिकारी भी पहुंचे.
''शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई. उसने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ सकी. एटीएम से राशि की निकासी हो रही थी. ऐसे में एटीएम में कितनी राशि थी मुझे नहीं मालूम है.''-उमेश कामत, एटीएम का गार्ड