सुपौल: बलुआ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान बैंक के अंदर से फायर अलार्म की आवाज आ रही थी और धुंआ निकल रहा था. अलार्म की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर बैंक परिसर पहुंचे और इस घटना की सूचना बलुआ थाने को दी.
बैंक के अंदर रखे सामान जलकर राख बलुआ थाने से आई एक मिनी दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. बैंक के अंदर धुंआ इतना भरा था कि किसी ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं की. इस बीच थाना गार्ड गुलाबचंद पासवान ने हिम्मत दिखाते हुए बैंक के अंदर प्रवेश किया और करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
बैंक के अंदर से जब धुंआ हटा तो पता चला कि बैंक के सर्वर रूम में शॉट-सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस आगजनी में बैंक का सर्वर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही बैंक के अंदर लगे सारे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए. समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
लाखों रुपए का नुकसान
बैंक कर्मचारियों ने अंदर रखे सारे कागजात को समय रहते बाहर निकाल कर जलने से बचा लिया. बैंक मैनेजर सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड में लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने का अनुमान है. बताया कि इंजीनियर के आने पर ही सटीक क्षति का आकलन हो पाएगा.