बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: दो पक्षों में मारपीट, एसिड अटैक से 5 जख्मी - सुपौल दो पक्षों में मारपीट

सुपौल में महिला के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एसिड अटैक से 5 लोग जख्मी हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

fight in supaul
fight in supaul

By

Published : May 18, 2021, 8:17 PM IST

सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुसहा पंचायत के मचहा वार्ड नंबर-12 में दो पक्षों के बीच विवादमें दोनों पक्ष के 10 लोग जख्मी हो गये. जहां एक पक्ष के 7 लोग जख्मी हैं. इसमें 5 लोग एसिड अटैक से जख्मी हुए हैं. वहीं दो लोग लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग भी जख्मी हो गए. दोनों पक्षों के घायल का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.

ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगी DRDO की एंटी कोविड दवा 2-डीजी: मंगल पांडे

महिला के विवाद से बढ़ा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीरेन्द्र साह के घर में पूजा के बाद घर के किसी महिला के द्वारा अपने घर के अगल-बगल में जल और धान के लावा का छिड़काव किया जा रहा था. उसी दौरान धान का लावा पड़ोस में रहने वाले अनमोल यादव के आवासीय परिसर के अन्दर चला गया. जिसको लेकर पहले महिलाओं के बीच विवाद हुआ. महिला के विवाद के दौरान दोनों पक्ष के पुरूष आमने-सामने हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर एसिड फेंक दिया.

लूटपाट करने का आरोप
इस घटना में जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें एक पक्ष के द्वारा 12 नामित और 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, सामानों को क्षतिग्रस्त करने और लूटपाट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा 10 नामित और 5 से 6 अज्ञात लोगों पर एसिड से अटैक और मारपीट कर जख्मी करने, लूटपाट और छिनतई करने का आरोप लगाया गया है.

इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है. दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details