बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत, दो झुलसे - सुपौल समाचार

वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो किसान गंभीर रूप से झुलस गए हैं. ये तीनों किसान खेत पर काम करने गए हुए थे. वहीं झुलसे दोनों किसानों का इलाज किया जा रहा है.

farmer die due to lightning
वज्रपात से किसान की मौत

By

Published : Sep 17, 2020, 1:43 PM IST

सुपौल:जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोहनपुर निवासी एक 46 वर्षीय किसान की मौत हो गई. वहीं दो किसान बुरी तरीके से झुलस गए. इन दोनों किसानों का इलाज अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में किया जा रहा है.

खेत में कार्य कर रहे थे तीनों किसान
इस सबंध में जानकारी देते हुए कोचगमा पंचायत के पूर्व मुखिया शाह जमाल उर्फ लाल मुखिया ने बताया कि 12 बजे दिन के आसपास अचानक आसमान से ठनका गिर गया. इस दौरान कोचगामा पंचायत के मोहनपुर वार्ड-2 निवासी मो. नसीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग मो. रुस्तम मियां और मो महफूज मियां झुलस गए हैं. इनका इलाज वीरपुर ललित नारायण अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

दोनों किसान खतरे से बाहर
ये तीनों लोग खेत में काम कर रहे थे. एलएन अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र ने बताया कि ठनका से झुलसे दोनों व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details