बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली में जाम छलकाने की योजना हुई विफल, उत्पाद विभाग ने जप्त की 2 हजार लीटर नेपाली शराब - Excise Department seized 2 thousand liters of Nepali liquor

उत्पाद विभाग की टीम तस्करों पर नजर बनाए हुए थी. इसी बीच भीमपुर ओपी क्षेत्र की एक ग्रामीण सड़क से शराब से लदी पिकअप वैन गुजरी. टीम ने इस वैन का पीछा किया. इससे घबराकर वैन चालक छातापुर थाना क्षेत्र के कहराबन्ना गांव के पास एक सुनसान जगह पर वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया.

nepali liquor seized in supaul
nepali liquor seized in supaul

By

Published : Mar 10, 2020, 7:49 PM IST

सुपौल: रंगों के त्योहार होली में जाम छलकाने की योजना को उत्पाद विभाग की टीम विफल किया. उत्पाद विभाग की टीम ने बिना नंबर की एक पिकअप वैन सहित 2 हजार लीटर नेपाली शराब को जब्त किया है. हालांकि मौके से शराब कारोबारी और चालक फरार होने में सफल रहे.

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, कि इंडो- नेपाल की खुली सीमा से भारतीय प्रभाग में भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचने वाली है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने एक टीम का गठन किया. इसमें उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव सहित सैफ बल, उत्पाद बल, महिला सिपाही को भी शामिल किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तस्करों पर नजर बनाए हुए थी टीम
पुलिस की ये टीम तस्करों पर नजर बनाए हुए थी. इसी बीच भीमपुर ओपी क्षेत्र की एक ग्रामीण सड़क से शराब से लदी पिकअप वैन गुजरी. टीम ने इस वैन का पीछा किया. इससे घबराकर वैन चालक छातापुर थाना क्षेत्र के कहराबन्ना गांव के पास एक सुनसान जगह पर वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया.

शराब तस्कर की हुई पहचान
पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है, बरामद शराब बलुआ बाजार के मो. निजाम का बताया जा रहा है. टीम ने 7500 बोतलों में कुल 2 हजार 250 लीटर नेपाली शराब जप्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details