सुपौल: रंगों के त्योहार होली में जाम छलकाने की योजना को उत्पाद विभाग की टीम विफल किया. उत्पाद विभाग की टीम ने बिना नंबर की एक पिकअप वैन सहित 2 हजार लीटर नेपाली शराब को जब्त किया है. हालांकि मौके से शराब कारोबारी और चालक फरार होने में सफल रहे.
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, कि इंडो- नेपाल की खुली सीमा से भारतीय प्रभाग में भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचने वाली है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने एक टीम का गठन किया. इसमें उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव सहित सैफ बल, उत्पाद बल, महिला सिपाही को भी शामिल किया गया.