सुपौल:कोसी नदी में लाल पानी उतरने के साथ ही नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. कोसी नदी की तेज धारा से कटाव तेज (Erosion Started In Kosi River) हो गया है. नदी के समीप बसे किशनपर प्रखंड के बेला गोठ वार्ड नंबर 9 में अब तक 10 परिवार के 41 घर को नदी ने अपने आगोश में ले लिया है. गांव के अन्य लोग अपने कच्चे और पक्के मकान को तोड़ने में जुट चुके हैं. पीड़ित परिवार अब ऊंचे स्थान की और पलायन करने लगे हैं. जिन्हें कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक इनलोगों की सुध नहीं ली गई हैं. जिस कारण पीड़ित परिवार में जिला प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ के दौरान हर साल टापू में तब्दील हो जाता है यह गांव, कैदी बन जाते हैं ग्रामीण
कम पानी में नदी की धारा हो जाती तेज:कोसी अपने स्वभाव को बदलने में माहिर नदी मानी जाती है. कोसी नदी का हेड और टेल दोनों अपना होता है. यानी नदी में कम पानी हो तो नदी की धारा काफी तेज हो जाती है. जिससे नदी तेजी से मिट्टी का कटाव शुरू कर देती है. बस्ती से दूर प्रवाहित होने के वावजूद नदी देखते ही देखते बस्ती के करीब पहुंच जाती है. वहीं जब नदी में काफी पानी होता है तो बाढ़ के हालात उत्पन्न होते हैं. लिहाजा, दोनों स्थिति में नदी की अपनी मर्जी चलती है. जिसके सामने बाढ़ निरोधक कार्य भी बौना साबित होता है.