बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में दवा व्यवसायी के इंजीनियर बेटे की गोली मारकर हत्या - Crime in supaul

सुपौल में एक दवा व्यवसायी के पुत्र इंजीनियर अभिषेक कुमार साह की गोली मारकर हत्या (Engineer Shot Dead In Supaul) कर दी. कुछ दिन ही पहले ही प्रतापगंज के पूर्व प्रमुख के छोटे भाई की भी हत्या वहीं पर हुई थी जहां इंजीनियर अभिषेक कुमार साह की हुई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 30, 2021, 1:10 PM IST

सुपौल: प्रतापगंज थाना इलाके में अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी के पुत्र इंजीनियर अभिषेक कुमार साह (Abhishek Kumar Sah murder) की गोली मारकर हत्या (Engineer shot dead in Supaul) कर दी. अभिषेक फारबिसगंज से अपने दांत का इलाज कराकर राघोपुर लौट रहा था. उसी दौरान दुअनिया नहर के पास ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःCrime in Purnea: ट्रक के केबिन से ड्राइवर का शव बरामद, हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक दुअनिया नहर के पास अपराधियों ने अभिषेक कुमार साह को घेरकर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि अभिषेक राघोपुर में अपने पिता के साथ दवा का व्यवसाय किया करता था और वह पेशे से इंजीनियर भी था. जिसने हरियाणा से एमटेक की डिग्री भी ले रखी थी.

इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

मृतक के पिता रौशन कुमार ने बताया कि वो अपने गांव से किसी की बारात में जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अभिषेक फारबिसगंज अपने दांत का ईलाज कराने गया था. इसी दौरान वो नेपाल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही अपनी बहन से विराटनगर में मिलकर सुपौल के राघोपुर लौट रहा था.इसी दौरान ये घटना हुई है.

पिता ने बताया कि फारबिसगंज में उसने दवा के एक थोक विक्रेता से कुछ जरूरी दवा भी खरीदी. जो उसकी डिक्की में रखी थी. घटना की सूचना पाते ही प्रतापगंज पुलिस जांच में जुट गई है. हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें:बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!

बता दें कि हाल ही में इसी दुअनिया नहर के पास प्रतापगंज के पूर्व प्रमुख के छोटे भाई की भी गोली मारकर दो सप्ताह पूर्व हत्या कर दी गयी थी. जिसका भी अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना को लेकर एसपी मनोज कुमार ने बताया घटना के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जिसमें सुपौल वीरपुर और त्रिवेणीगंज डीएसपी को शामिल किया गया है. वहीं, इस दूसरी घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. जो पुलिस के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details