सुपौलः नेपाल से सटे गनपतगंज इलाके में बुधवार को एक जंगली हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जंगली हाथी का कहर: गांव में घुस 3 लोगों को कुचलकर मार डाला - Death of three people
सुपौल जिले के गनपतगंज इलाके में एक जंगली हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार दिया. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक नेपाल का जंगली हाथी भटकते हुए गनपतगंज इलाके में घुस गया था. जब लोगों ने उसे भगाना चाहा, तो वो भड़क उठा. हाथी के तांडव देखकर लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. इसी दौरान हाथी ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग का अमला पहुंचा. काफी प्रयास के बावजूद वन विभाग टीम ने भी हाथी को नहीं पकड़ पाई. हाथी को पकड़ने की कवायत चल रही है. वन विभाग टीम ने ग्रामीणों को जल्द ही हाथी को पकड़ने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है. हाथी के डर से लोग घरों में दुबक रहने को मजबूर है.