सुपौल:जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार के पास एनएच-57 पर एक अज्ञात ट्रक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौतहो गई. वहीं, ट्रक चालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत
मृतक की पहचान सहरसा जिले के पंचगछिया थाना क्षेत्र स्थित बिजलपुर के रहने वाले महेंद्र चौधरी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वो अपनी बेटी के ससुराल आए हुए थे. उसकी बेटी की सास का देहांत हो गया था, वो उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही इस बाजार के पास लगने वाले जाम की स्थायी निदान की मांग की. लोगों का कहना था कि एनएच के किनारे की जमीन का भुगतान वर्षों से रूका हुआ है. इस वजह से सड़क किनारे बसे लोग एनएच की जमीन को खाली नहीं करते हैं. इससे जाम की समस्या होती है और आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.
समझा-बुझाकर करवाया जाम समाप्त
हालांकि जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में लगभग ढाई घंटे के बाद थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार लोगों कको समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इससे यातायात बहाल हो सका. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुआवजा राशि का आश्वासन
सीओ प्रीति कुमारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को जल्द ही 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीडीओ की ओर से पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल कुछ राशि परिजनों को दी जाएगी.