बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे में धुत वाहन ड्राइवर ने 3 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत - शराब के नशे में धूत

शराब के नशे में धूत चार पहिया वाहन चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सदर अस्पताल

By

Published : Aug 23, 2019, 8:43 AM IST

सुपौल: बिहार में शराबबंदी का कानून तो बना है. लेकिन यहां यह कहीं भी लागू होता नही दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र का जहां शराब के नशे में धूत चार पहिया वाहन चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतक

नशे में ली 3 लोगों को रौंदा
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धूत एक चार पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार में सहरसा से सुपौल की तरफ जा रहा था. तभी पुरीख चौक के पास सड़क किनारे अपने दरवाजे पर बैठे बच्चे को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया. इसके बाद चालक ने वाहन की रफ्तार को और भी तेज कर दिया. जिसके बाद मनहरा पुल के पास उसने एक बाइक पर सवार दो लोगों को भी कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार पहिया वाहन भी सड़क किनारे पलट गई.

मौके पर हुई मौत

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
इसी बीच उस मार्ग से गुजर रहे छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने देखा कि सड़क पर दो लोग बेसुध पड़े है. वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलटी हुई है. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं नशे की हालत में चालक को भी सदर अस्पताल लाया गया. जिसका पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नशे के धुत होने के चलते चालक कुछ भी जानकारी नही दे रहा है.

नशे में धुत चालक ने ली 2 लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details