सुपौल: समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने सहरसा-फारबिसगंज और सरायगढ़-निर्मली रेलखंड के बीच चल रहे अमान परिवर्तन कार्य एवं रेल परियोजना से जुड़े अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया. जहां उन्होंने प्लेटफार्म, ईसीआर, स्टेशन के बाहर स्थित पार्किंग, टिकट काउंटर और यात्री सुविधा से जुड़े अन्य कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान स्टेशन परिसर में कई निर्माणाधीन कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
स्वचालित सीढ़ी लगाने का दिया निर्देश
वहीं, प्लटेफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ी जल्द लगवाने का भी निर्देश संबंधित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 पर यात्री शेड सहित पेयजल एवं शौचालय को जल्द दुरुस्त करने का आदेश भी दिया.
फरवरी में रेल महाप्रबंधक का होगा दौरा
डीआरएम ने कहा कि यह रूटिन निरीक्षण था. आगामी फरवरी माह के अंत तक सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड एवं सरायगढ़-निर्मली रेलखंड पर रेल महाप्रबंधक का निरीक्षण होने वाला है. इसको लेकर सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज, डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना
सरायगढ़-दरभंगा के बीच फरवरी में चलेगी ट्रायल ट्रेन
उन्होंने बताया कि सरायगढ़ से दरभंगा तक रेलखंड का जुड़ाव जल्द पूरा कर लिया जायेगा. फरवरी के प्रथम सप्ताह में ब्लास्टिंग सहित ट्रायल ट्रेन इस रूट पर चलायी जायेगी. साथ ही सरायगढ़ रेलवे स्टेशन सहित आसनपुर कुपहा एवं अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये सभी गतिविधियों की बारीकि से जांच-पड़ताल की जायेगी