बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल : डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- आइसोलेशन वार्ड का बनेगा अलग जोन - आइसोलेशन वार्ड

डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में जो आइसोलेशन वार्ड बना है. उस वार्ड के लिए अलग जोन बनाया जाएगा. ताकि सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा जल्द बहाल की जा सके.

सुपौल
सुपौल

By

Published : Apr 13, 2020, 9:43 PM IST

सुपौल : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर, कंट्रोल रूम, सीएस कार्यालय का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने कहा आइसोलेशन वार्ड का बनेगा अलग जोन
डीएम महेंद्र कुमार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली. वहीं, क्वॉरेंटाइन में रखे गये संदिग्ध मरीजों का हालचाल भी जाना. डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में जो आइसोलेशन वार्ड बना है. उस वार्ड के लिए अलग जोन बनाया जाएगा. ताकि सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा जल्द बहाल की जा सके.

महेंद्र कुमार, डीएम

आइसोलेशन वार्ड एवं नॉर्मल ओपीडी की अलग-अलग होगी इंट्री
डीएम ने बताया कि संक्रमित मरीज अन्य लोगों को संपर्क में नहीं आ सके इसके लिए आइसोलेशन वार्ड की इंट्री एवं नॉर्मल ओपीडी की एंट्री अलग की जाएगी. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में बने शौचालय एवं बाथरूम को भी अलग किया जाएगा. ताकि एक-दूसरे के संपर्क में लोग नहीं आ सकें.

कंट्रोल रूम में आने वाले फोन कॉल्स की संख्या में कमी के मद्देनजर दिया निर्देश
कंट्रोल रूम का निरीक्षण के बाद डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में बने कंट्रोल रूम में फोन कॉल्स की संख्या कम हो गई है. इसको लेकर सभी पीएचसी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से इसकी जांच करें. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अरुण वर्मा, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details