सुपौल: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ गुरुवार से प्रारंभ हो गया है. बाजार में छठ पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. वहीं, छठ घाटों की साफ-सफाई भी श्रद्धालु और नगर परिषद प्रशासन की तरफ से की जा रही है.
सुपौल: DM और SP ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - सदर बाजार के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया
डीएम महेंद्र कुमार ने सदर बाजार के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे.
DM ने छठ घाटों का लिया जायजा
डीएम महेंद्र कुमार ने सदर बाजार के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे. सदर बाजार स्थित गांधी मैदान पोखर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार ने घाट के साफ सफाई रोशनी की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन सजग है.
छठ घाटों पर पुलिस बल की होगी तैनाती
महेंद्र कुमार ने कहा कि समुचित पहल की जा रही है. साफ सफाई की बात हो या फिर रोशनी की हर तरह की सुविधा छठ व्रतियों को दी जाएगी. ताकि महापर्व छठ में व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, छठ घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. शहर के करीब एक दर्जन गहरे तालाब में बैरकेटिंग भी की जा रही है.