सुपौल: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरुवार को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण को लेकर जिले के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान डीजीपी जिला अतिथि गृह में उन्होंने डीआईजी सुरेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित जिले सभी एसडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया से बातचीत में डीजीपी पांडे ने कहा कि अपराध नियंत्रण और लॉ एंड आर्डर में कोई समझौता नहीं हो सकता है.
बोले DGP गुप्तेश्वर पांडे- अपराध और लॉ एंड ऑर्डर में कोई समझौता नहीं
डीजीपी ने कहा कि थाने में आम जनता, गरीब, शोषित, वंचित, जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मियों को सम्मान और चोर, बदमाश और क्रिमिनल को खदेड़ने और दौड़ाने का निर्देश दिया गया है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सुशासन की सरकार में सुशासन की नीति रहेगी. यही संदेश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि थाने में आम जनता, गरीब, शोषित, वंचित, जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मियों को सम्मान और चोर, बदमाश और क्रिमिनल को खदेड़ने और दौड़ाने का निर्देश दिया गया है.
गॉड ऑफ ऑनर से सम्मानित
बता दें कि डीजीपी समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस के वरीय अधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक और सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक भी की. जहां कानून व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किया गया. साथ ही डीजीपी को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया.