बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत - सुपौल में बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

सुपौल में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो (Three People Died In Road Accident) गई है. स्कॉर्पियो से कुचलकर माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

तीन लोगों की मौत
तीन लोगों की मौत

By

Published : Jul 2, 2022, 7:52 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसा (Road Accident In Supaul) हुआ है. जिले के एनएच 57 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत (Scorpio Crushed Bike On NH57) हो गई, वहीं स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. गांव के आसपास के लोगों से जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उसके बाद मौके पर पहुंची भीमपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:Road Accident In Nalanda: ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

माता-पिता और बच्चे की मौत :मृतक की पहचान जिले के बड़हरा पंचायत के बरदाहा वार्ड नंबर 5 निवासी सूर्यानंद पासवान (26 वर्ष), पत्नी रूबी देवी (22 वर्ष) और पुत्र रोहित कुमार (2वर्ष) के रूप में हुई है. वे तीनों लोग बाइक से भीमपुर जा रहे थे. इसी क्रम में भीमपुर चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

सीओ ने मुआवजे का भरोसा दिया: घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को जामकर जिला प्रशासन से स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं भीमपुर थानाध्यक्ष रामशंकर और छातापुर सीओ उपेंद्र प्रसाद के समझाने के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद जाम को समाप्त किया गया. स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को मुआवजा देने और उक्त स्थल पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात स्कॉर्पियो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सीओ ने बताया कि सड़क हादसे में मौत के बाद उनके परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details