सुपौल: करजाईन थाना क्षेत्र के बायसी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. युवक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है.
नहीं हो सकी शव की पहचान
शव पीडब्ल्यूडी फिटकी रोड के बगल में स्थित एक पेड़ से लटक रहा था. शव मिलने की सूचना फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.