बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में डकैतों ने बनाया अधिवक्ता के घर को निशाना, नकदी सहित ज्वेलरी की लूट - Raghopur Police

अधिवक्ता सुरेंन्द्र कुमार दास देर रात अपने घर में सोये हुए थे. तभी अपराधी घर के अंदर घुस गए और सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उनके भाई के घर में भी नकदी सहित ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए.

supaul
supaul

By

Published : Jan 25, 2020, 10:08 PM IST

सुपौल: जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार की देर रात राघोपुर थाना के मानिक चकला गांव के एक अधिवक्ता के घर 6 की संख्या में डकैत पहुंचे और हथियार के बल पर 55 हजार नकदी सहित हजारों रुपये के जेवरात लूट लिए.

दरवाजा तोड़ घर में घुसे डकैत
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता सुरेंन्द्र कुमार दास देर रात अपने घर में सोये हुए थे. तभी अपराधी घर के अंदर घुस गए और घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. घर में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उनके भाई के घर में भी नकदी सहित जेवरात लूट कर फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद अधिवक्ता ने राघोपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःदरभंगा में सर्वे टीम पर आई आफत, CAA और NRC का सर्वेयर समझ कर बनाया बंधक

न्याय की लगाई गुहार
गौरतलब है कि गुरुवार की देर रात भी पीपरा के बेलही गांव में अपराधियों ने एक रिटार्यड दारोगा के घर लूट पाट की ओर विरोध करने पर दारोगा को गोली मार दी. जिनका निजी क्लिनिक मे इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details