सुपौल:सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड (Saharsa-Forbisganj railway line) पर राघोपुर से ललितग्राम तक स्पीड ट्रायल सफल रहने के बाद गुरुवार को स्टेशनों का सीआरएस शैलेश कुमार पाठक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अपने निजी सैलून कोच से सीआरएस राघोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, वहां उन्होंने खामियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी: पूर्व मध्य रेलवे फिर से शुरू करेगा पैंट्री कार, ट्रेन में मिलेगा गरमा गरम खाना
राघोपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों का मखाना का माला, मधुबनी पेंटिंग वाला शॉल एवं पाग और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. सीआरएस के निरीक्षण को लेकर राघोपुर, प्रतापगंज एवं ललितग्राम आदि स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
उसके बाद विशेष ट्रॉली के द्वारा सीआरएस राघोपुर स्टेशन से विदा हुए. विभिन्न पुल-पुलिया का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वे प्रतापगंज स्टेशन पहुंचे, जहां निरीक्षण के बाद फिर से ट्रॉली से ललितग्राम के लिए रवाना हो गए. निरीक्षण के दौरान सीआरएस के साथ सीएओ पीके गोयल, डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीईएन आरएन झा, सीनियर डीईएन कैरेज एवं वैग रविश रंजन, चीफ इंजीनियर सुशील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.