सुपौल: जिले में बैखौफ अपराधियों ने एक बिस्कुट कंपनी के सेल्समैन को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला छातापुर का है. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए छातापुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सुपौल: बेखौफ अपराधियों ने सेल्समैन को मारी गोली, हालत गंभीर - जांच में जुटी पुलिस
घायल का नाम सूरज वर्मा है. जो एक बिस्कुट कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करता है. कलेक्शन करके वापस लौटने के क्रम में नरहैया पुल के पास अपराधियों ने उससे रुपये लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर उन्होंने सूरज को गोली मार दी.
रुपये लूटने के क्रम में हुई घटना
बताया जा रहा है कि घायल का नाम सूरज वर्मा है. जो एक बिस्कुट कंपनी के सेल्स मैन के रूप में काम करता है. कलेक्शन करके वापस लौटने के क्रम में नरहैया पुल के पास अपराधियों ने उससे रूपये लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर उन्होंने सूरज को गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची छातापुर पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.