सुपौल:बिहार के सुपौलमें (miscreants in supaul) अपराधी बेलगाम हैं. बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार देर शाम दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया और चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण छीन कर फरार हो गये. घटना बलुआ बाजार थाना इलाके के ललित ग्राम ओपी क्षेत्र स्थित क्वार्टर चौक के पास की है. इधर जख्मी व्यवसायी को नरपतगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :वैशाली में अपराधियों ने बैंककर्मी से किया लूट का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली
दुकान से जा रहे थे घर :घटना को लेकर जख्मी व्यवसायी जयप्रकाश स्वर्णकार के भाई पवन कुमार स्वर्णकार ने बताया कि उनके भाई और पिता बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे. जैसे ही क्वार्टर चौक से आगे बढ़े तो दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और सोने-चांदी के आभूषण व दुकान की चाबी वाला झोला छीनने का प्रयास किया. जब भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पहले दो बार चाकू से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. चाकू उनके गर्दन व पीठ में लगी है. इसके बाद बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली जय प्रकाश की जांघ में लगी है.