सुपौल: बिहार के सुपौल में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Supaul) हैं. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, मदद के लिए नहीं आये लोग
मिली जानकारी के अनुसार, फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी संचालक दिनेश कुमार दिनकर त्रिवेणीगंज स्थित स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख चालीस हजार रुपए की निकासी कर मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र मौराबारी हटिया स्थित फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी पर जा रहे थे. इसी क्रम में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नम्बर 2 के पुल के नजदीक पहले से घात लगाकर पल्सर बाइक पर सवार हथियार लैस तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर पैसे लूट लिए.
अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर पैसे के अलावा एक लैपटॉप, 1 मोबाइल और डिवाइस लूट लिए. अपराधियों ने इस दौरान दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली सीएसपी संचालक के दाहिने जांघ में लगी है. घायल सीएसपी संचालक को लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.