सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हटवरिया मोड़ के पास तीन अपराधियों ने कुन्नी (भूसा) व्यापारियों से दिनदहाड़े हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद व्यापारियों ने पिपरा थाना को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलते ही एसआई रामस्वरूप कुमार और विजय कुमार पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए.
व्यापारियों से 75 हजार रुपये छीने
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के तीन भूसा व्यापारी चालक कुंदन कुमार के साथ पिकअप वैन से भूसा खरीदने निर्मली जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने हटवरिया मोड़ के पास पिकअप वैन को हथियार के बल पर ओवरटेक कर घेर लिया. इसके बाद सभी व्यापारी से कुल 75 हजार रुपये छीन लिए.