सुपौल: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के छातापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां शुक्रवार को बाइक सवार 3 अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से पिस्टल के दम पर ढाई लाख रूपये लूट लिए. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
पढ़े:आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक
घर से सीएसपी सेंटर जाने के क्रम में हुई घटना
इस संबंध में संचालक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम के माध्यम से उन्होंने ढाई लाख रूपये की निकासी की थी. नगदी को बैग में लेकर वे अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक से सीएसपी जा रहे थे. इसी बीच 36 आरडी के पास एक अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने पहले तो उन्हें रूकने का इशारा किया. फिर पिस्टल दिखाकर उनसे बैग को छीन लिया और फरार हो गए. बैग में नगदी के अलावा लेपटॉप, माइक्रो एटीएम, चार्जर आदि भी था. नगदी सहित करीब 3 लाख की संपत्ति की लूट हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पीड़ित सीएसपी संचालक से आवश्यक पूछताछ करने के बाद अपराधियों की धडपकड के लिए छापामारी शुरू कर दी है.