बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरिंदों के कैद से भागी महिला ने बताया- 2 महीने तक किया 'गंदा काम', धर्म बदलने की कोशिश - conversion of religion

सुपौल में दरिंदों ने एक महिला का अपहरण कर लिया. पीड़िता को अनजान जगह पर बंद कमरे में दो महीन तक रखा और उसके साथ यौन शोषण करते रहे. धर्म परिवर्तन के लिए उसे पशु मांस भी खिलाया. दरिंदों के कैद से भागी महिला की सुनिए दर्द की दास्तां....

सुपौल
सुपौल

By

Published : Sep 6, 2021, 3:24 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 6:15 AM IST

सुपौल: बिहार में धर्मांतरण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब तो धर्मांतरण करने का दबाव बनाकर महिलाओं का यौन शोषण (Rape) भी किया जा रहा है. मामला सुपौल जिले भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव का है, जहां एक हिंदू महिला (Hindu Women) ने थाने में शिकायत देकर धर्मांतरण और यौन शोषण का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, पीड़िता 2 बच्चों की मां है. उसने बताया कि आज से करीब 2 महीने पहले भीमपुर थाना क्षेत्र के ही वार्ड नंबर 13 निवासी मो. कुलीन ने उसका अपहरण कर लिया था. अपरहण करने के बाद उसे फारबिसगंज में एक बंद कमरे में करीब 2 महीने तक रखा गया, जहां उसके साथ बहुत अत्याचार हुआ.

पीड़िता ने बताया कि 30 जून की शाम जब वे शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी, तभी कलीम ने उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर गाड़ी में बिठा लिया. कार से ले जाकर उसे एक बंद कमरे में रखा गया. इसके बाद उससे धर्म बदलने के लिए कहा जाने लगा लगा.

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: गया में पिछले 15 सालों से चल रहा है धर्मांतरण का खेल, लोगों पर अंधविश्वास हावी

धर्मांतरण के नाम पर आरोपियों ने पीड़िता को जबरन पशु मांस भी खिलाया. पीड़िता ने कहा कि उसके साथ इतने दिनों तक वे लोग लगातार यौन शोषण करते रहे. विरोध करने पर जान मारने की धमकी भी देते रहे. पीड़िता को नहीं पता था कि उसे कहां रखा गया है लेकिन लगभग एक महीने बाद अत्याचारियों के बोलचाल के बाद उसे लगा कि वह फारबिसगंज में हैं.

इतना ही नहीं, दरिंदों ने महिला को कहीं दूसरी जगह ले जाने की योजना बनाई और उसे अंजाम देने में जुट गए. शनिवार को महिला को ट्रेन से अपराधी लेकर कहीं जा रहे थे. इसी बीच मौका देखकर महिला ने किसी से फोन मांगकर इसकी सूचना अपने परिजनों को दे दी. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद छातारपुर इकाई के कार्यकर्ताओं और पुलिस की मदद से फारबिसगंज स्टेशन से महिला को ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बुद्ध की नगरी में धर्म परिवर्तन, पादरी के पानी से ठीक हुआ बीमार तो 80 लोग बन गए ईसाई

इधर, महिला का अपहरण करने वाला आरोपी मो. कलीम को भी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे भीमपुर थाने को सुपुर्द कर दिया है. पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. घटना के संबंध में भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details