बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में अपराधियों का तांडव, व्यापारियों को लूटा, विरोध करने पर मारी गोली - etv bharat

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मवेशी व्यापारियों से लूटपाट की. लूट का विरोध करने पर उनसे मारपीट की गयी. एक व्यापारी को अपराधियों ने गोली मार दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मारी गोली
मारी गोली

By

Published : Oct 27, 2021, 9:29 PM IST

सुपौल:राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार हौसला बुलंद बदमाश लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र (Triveniganj Police Station Area) के पकड़ी गांव के बेलोखरी पलार के समीप का है. जहां बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यापारियों से लूट (Robbing Cattle Traders) की घटना को अंजाम दिया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यापारी को गोली मार दी (Criminals Shot Businessman). लूट की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- डॉन बनने की ख्वाहिश रखता है पैक्स अध्यक्ष को मारने वाला सुपारी किलर, दाउद का है फैन

इस संबंध में पीड़ित व्यापारी मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि हम अपने दो अन्य साथियों के साथ पूर्णिया से पिकअप वैन से मवेशी खरीदने सिंघेश्वर पशु हाट जा रहे थे. हम जैसे ही त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के बेलोखरी पलार के समीप पहुंचे. आगे से दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हमारी गाड़ी रोकी. चारों अपराधियों में से तीन के पास हथियार थे.

जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट की गयी. गोली भी चलायी. एक गोली 32 वर्षीय साथी मोजीवुर्रहमान के कमर में लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट में मोहम्मद नुमान भी घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जख्मी मोजीवुर्रहमान और जख्मी मोहम्मद नुमान को इलाज के लिए मधेपुरा भेज दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल 34 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है.

जहांगीर ने बताया कि अपराधियों ने उसका मोबाइल और 8 हजार रुपये छीन लिए. मेरे साथी जिसे गोली लगी है, उसका मोबाइल और पैसा छीना गया है. अन्य व्यापारी से कितने की लूट हुई है. इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details