सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित सुपौल-वीणा रोड पर एक निजी क्लिनिक के पास गुरुवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड शिक्षक से डेढ़ लाख रुपए लूट लिया. लूट के बाद अपराधी बाजार की ओर भाग निकले. पीड़ित शिक्षक अजय कुमार झा ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है.
सुपौल: अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक से लूटे डेढ़ लाख - सुपौल
अजय कुमार ने स्टेट बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपए निकाले थे. पैसे के लेकर वह ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विश्वरंजन दास के क्लिनिक के पास अपराधियों ने पैसे लूट लिए.
रिटायर्ड शिक्षक से लूट
शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने महावीर चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दिन के करीब 11 बजे 1 लाख 50 हजार रुपए निकाले थे. वह रुपए एक थैले में रखकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे वीणा-सुपौल रोड में विश्वरंजन दास के क्लिनिक के पास पहुंचे, इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से एक लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आ गए.
अपराधियों ने ई-रिक्शा के आगे बाइक रोक दिया. जैसे ही ई रिक्शा की गति कम हुई. अपराधी थैले में रखे रुपए छीनकर बाजार की ओर भाग निकले.