बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - ETV BHARAT NEWS

सुपौल में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी (crime in supaul) की घटना को अंजाम दिया है, इस घटना में एक युवक गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 12, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 2:11 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में अपराधियों ने सरेराह एक युवक को गोली (criminal shot youth in supaul) मार दी. गोली युवक के सिर में लगी जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. गोलीबारीकी इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब युवक बाजार से अपने घर जा रहा था. गंभीर हालत में घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना जदिया थाना क्षेत्र (Jadia police station) के नवडीह गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःसुपौल में उधार नहीं चुकाना युवक को पड़ा भारी, अपराधियों ने तेजाब से नहलाया

घायल युवक हायर सेंटर रेफर : स्थानीय लोगों के मुताबिक नवडीह गांव के वार्ड नम्बर 9 में 3 अज्ञात अपराधियों एक 32 वर्षीय युवक प्रवेश कुमार यादव को सिर में गोली मार दी. युवक को जख्मी अवस्था में परिजन त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना क्यों ओर किन अपराधियों ने अंजाम दिया है, इस खुलासा अभी नहीं हो पाया है. इस संबंध में डॉ.दीपक कुमार ने बताया कि गोलीकांड का मामला है. युवक के सिर में गोली लगी है जो अंदर ही फंसी हुई है.

घर से 150 मीटर पर मारी गोलीःवहीं घटना के संबंध में सूचना मिलते ही मौके पर अस्पताल पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि जदिया के नावाडीह में 3 अज्ञात अपराधियों ने त्रिवेणीगंज से घर जा रहे एक 32 वर्षीय युवक प्रवेश कुमार यादव को उसके घर से 150 मीटर पर दो गोली मारी है. युवक गुड़िया पंचायत के नवडीह वार्ड नंबर 9 निवासी बुद्धुमल यादव का पुत्र है. एक गोली युवक के सिर में लगी है और एक गोली हाथ को छूकर निकल गई. युवक की हालत नाजुक है मामले की जांच की जा रही है.

"3 अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घायल युवक गुड़िया पंचायत के नवडीह वार्ड नंबर 9 निवासी बुद्धुमल यादव का पुत्र है. एक गोली उसके के सिर में लगी है और एक गोली हाथ को छूकर निकल गई, हालत नाजुक है. मामले की जांच की जा रही है"- विपिन कुमार, एसडीपीओ

Last Updated : Nov 12, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details