बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News : सुपौल में शराब पीने से आदिवासी युवक की मौत.. डाॅक्टर ने की पुष्टि - ETV Bharat News

बिहार में शराबबंदी के बावजूद सुपौल में शराब सेवन के साथ ही इसकी खरीद-बिक्री का काम धड़ल्ले से हो रहा है. इसी कड़ी में एक युवक की शराब पीने से मौत हो गई. सदर अस्पताल के डाॅक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 7:11 PM IST

सुपौल: सुपौल में शराब पीने से युवक की मौत हो गई. उसे शराब पीने की बुरी लत थी. इस वजह से उसकी मौत हुई है और इसी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. यह मामला जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना पंचायत का है. मृतक युवक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखता था. उसकी पहचान वार्ड नंबर 10 निवासी रणधीर कुमार उरांव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : Motihari News: मोतिहारी एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,पत्नी बोलीं-शराब पीकर घर आया था, खाना खाने के बाद होने लगी बेचैनी

शराब पीने के बाद बिगड़ी थी हालत: मृतक के बड़े भाई अरुण उरांव ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते सोमवार की रात 10:00 बजे उसने शराब पी. इसके बाद वह सो गया. सुबह उठने के बाद हल्की कमजोरी लगने लगी और दस्त होने पर उसे स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया गया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी. इसके बाद परिजनों ने मंगलवार की शाम उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

डाॅक्टर ने की शराब पीने से मौत की पुष्टि : रेफरल अस्पताल में चिकित्सक के इलाज के बाद गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में पहुंचते ही युवक की मौत हो गई. सुपौल सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ विमल कुमार ने बताया मरीज की शराब ज्यादा पीने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दी है. अब देखना होगा कि शराबबंदी कानून तोड़ने के जुर्म में किन किन लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

"मृतक का नाम रणधीर कुमार है. वह राघोपुर का रहने वाला था. वह क्रोनिक अल्कोहलिक था. वह मृत अवस्था में ही यहां आया था. परिजनों ने भी बताया कि वह शराब पीने का आदी था. राघोपुर में भी उसके शराब पीने का ही इलाज हो रहा था. उसकी पर्ची पर भी यह बात लिखी थी कि वह शराब पीने का आदी था. सदर अस्पताल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी."- डॉ विमल कुमार, चिकित्सक सदर अस्पताल सुपौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details