सुपौल : बिहार के सुपौल में महिला का शव बरामद हुआ है. बेटी की शव मिलने की सूचना पर उसके मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे और इसे हत्या बताते हुए उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना करजाइन थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि महिला का मायके जाने को लेकर अपने पति से विवाद हुआ था. इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को उसका शव ससुराल में ही उसके कमरे से बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें :Supaul News : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
पांच साल पूर्व हुई थी महिला की शादी : बताया जा रहा है कि रतनपुरा थाना क्षेत्र के पिपराही वार्ड 1 निवासी तिलेश्वर सादा की 24 वर्षीय पुत्री जितनी देवी की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व करजाइन पंचायत के जगदीशपुर वार्ड 8 निवासी शंकर सादा से हुई थी. महिला को कोई संतान नहीं थी और उसका अपने पति से अक्सर विवाद होता था. सोमवार की देर शाम भी मायके जाने को लेकर उसका अपने पति से विवाद हुआ था. मंगलवार को मायके वालों को बेटी के मौत की सूचना मिली. बेटी के ससुराल पहुंचने पर फंदे से लटकता उसका शव उन्हें मिला.
ससुराल वालों ने बताया आत्महत्या : इस घटना को लेकर एक ओर जहां ससुराल पक्ष आत्महत्या का दावा कर रहे हैं. वहीं मायके वालों में हत्या का आरोप लगाया है. महिला का शव मिलने की सूचना पर करजाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि "फिलहाल आवेदन नहीं मिला है.आवदेन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी".